Sunday, 3 May 2020

ऋषि कपूर की 'खुल्लम खुल्ला' से कुछ और यादें

जैसे आम तौर पर मियां बीवी के बीच झगड़े होते हैं और उनके बीच बातचीत बंद हो जाती है वैसा ही कुछ नीतू और ऋषि कपूर के बीच भी होता था और इस बात का जिक्र उन्होंने अपनी किताब खुल्लम-खुल्ला ने साफ किया है उन्होंने लिखा कि फिल्म 'जब तक है जान' के दौरान साल 2012 में उनकी और नीतू के बीच बातचीत बंद थी तब भी वह फिल्म में साथ काम कर रहे थे।

कुछ ऐसा ही दौर पहले भी आया था जब ये दोनों फिल्म  'झूठा कहीं का' के एक गाने 'जीवन के हर मोड़ पर...' को शूट कर रहे थे और इस दौरान भी दोनों के बीच बातचीत नहीं होती थी। वैसे ऐसा कम ही देखने को मिलता है  कि जब कोई अपने जीवन के कड़वे पलो  को भी याद रख पाए उनके बारे में खुल कर बात कर पाए और उनसे कुछ सीख देने की कोशिश करे पर चिन्टू वाकई अलग थे।


साल 2015 में अपनी शादी की 35 वीं सालगिरह ऋषि कपूर और नीतू कपूर नहीं मना सके क्योंकि उन दिनों
ऋषि कपूर परेश रावल के साथ पटेल की पंजाबी शादी नाम की फिल्म में काम कर रहे थे उनके पास वक्त नहीं था और दोनों के बीच बातचीत बंद लेकिन इस सब के बाद भी दोनों ने एक दूसरे का साथ निभाया और एक दूसरे को समझने की हर बार कोशिश की ऋषि कहते हैं कि ऊपर वाले पर उनका विश्वास हमेशा से रहा है और वह हमेशा से ही रोजाना पूजा करते रहे फिर भी उन्होंने कहा कि उनके धर्म और उनके भोजन का कोई सीधा संबंध नहीं है वह बीफ खाने वाले हिंदू के तौर पर ही जाने जाते हैं क्योंकि उनका मानना था कि भोजन का संबंध किसी तरह की श्रद्धा या धर्म से नहीं हो सकता यह सारी बातें बार-बार एक बात साफ करती हैं कि वह व्यक्ति बहुत साफ दिल था।

पत्नी नीतू  धोती थी उनकी सफेद शर्ट

 फिल्म प्रेम रोग की शूटिंग के दौरान जब ऋषि कपूर हॉलैंड गए थे उस वक्त नीतू कपूर और उनकी मां भी उनके साथ थे फिल्म का स्टाफ ज्यादा बड़ा नहीं था इसलिए नीतू खुद चाय बनाती और सबको पिलाती थी शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे को सफेद कपड़े पहने थे इसलिए नीतू कपूर खुद पद्मिनी कोल्हापुरे की सफेद साड़ी और ऋषि कपूर की सफेद शर्ट शूटिंग के बाद रोज शाम को धोती थी यह एक तरह का त्याग था नीतू कपूर का ऋषि के लिए।  वह अपने जमाने की नामी स्टार थी और शादी के बाद उन्होने सब कुछ छोड़ दिया और पति की सेवा में लग गई यह बहुत बड़ा फैसला था जिसको लेने में नीतू की मां ने थी उनकी मदद की थी।

21 की उम्र में फिल्मी कैरियर शुरू होता है जबकि नीतू सिंह ने अपनी शादी के लिये  21 की उम्र में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था वो भी खुशी खुशी।


अपनी ससुराल में दस साल तक रहे ऋषि कपूर

 शादी के कुछ दिनों बाद ही ऋषि कपूर ने अपनी ससुराल में रहना शुरू कर दिया था क्योंकि उनके चेंबूर वाले घर में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था उस जमाने में लोग दो सितारों का काफी मजाक बनाया करते थे एक ऋषि कपूर जो अपनी ससुराल में पाली हिल में रहते थे और दूसरे ही पाली हिल में रहने वाले बडे सितारे थे दिलीप कुमार जो सायरा बानो की मम्मी के घर में रहते थे । उस ज़माने में कहा जाता था कि बॉलीवुड में दो बड़े सितारे हैं जो पाली हिल जैसे पॉश इलाके में रहते हैं तो है पर घर जमाई बनकर।

ऋषि कपूर अपनी ससुराल में करीब 10 साल तक रहे। जब रणबीर कपूर का जन्म हुआ उस वक्त भी ऋषि कपूर अपनी ससुराल में ही रह रहे थे उसके कुछ सालों बाद ऋषि कपूर ने अपनी ससुराल के पास ही पाली हिल के इलाके में एक प्लॉट खरीदा और उसमें अपना बंगला बनाया नाम रखा कृष्णा राज अपनी मम्मी के नाम पर।


फिल्मों में वापसी के लिये की नीतू की मदद

 2010 में आई फिल्म दो दूनी चार में ऋषि कपूर के साथ जूही चावला को लिया जाना था लेकिन जूही चावला एक मां का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं थी इसलिए ऋषि कपूर ने खुद नीतू को रिक्वेस्ट किया कि वो उनके साथ काम करें नीतू ने पहले तो इंकार कर दिया पर ऋषि कपूर ने उन्हें किसी तरह अपनी फिल्म के डायरेक्टर हबीब फैजल से मिलने के लिए तैयार कर लिया दोनों सिर्फ 20 मिनट के लिए मिलने गए थे और 1 घंटे के बाद बाहर निकले तब तक नीतू फिल्म की पूरी कहानी सुन चुकी थी और मन ही मन यह फैसला कर चुकी थी कि वह ये फिल्म जरूर करेंगी लेकिन यह सफर भी आसान नहीं रहा क्योंकि नीतू लगातार अपने डायलॉग्स भूलती रहीं यहां तक कि पहले दिन की शूटिंग बड़ी मुश्किल से पूरी हुई।

 असल में नीतू पूरी तरह से भूल चुकी थी डायलॉग कैसे याद रखे जाते हैं क्योंकि वह कई सालों के बाद किसी फिल्म के सेट पर काम करने वापस आईं थीं  और  बिना चश्मा पहने कुछ भी समझ नहीं आता था ऋषि कपूर ने उनको नए सिरे से ट्रेनिंग दी और सिखाया कि काम कैसे करना है।

अपना फिल्मी करियर छोड़ने के बाद नीतू ने सिर्फ तीन ही फिल्में की 'दो दूनी चार' 2010 में और 'जब तक है जान' 2012 में और यह दोनों ही फिल्में ऋषि कपूर के साथ की इसके बाद वह फिल्म 'बेशरम' में काम करने को तैयार हुई साल 2013 में क्योंकि इसमें उन्हें अपने बेटे रणबीर और पति ऋषि दोनों के साथ काम करने का मौका मिला था

No comments: